मिहींपुरवा कस्बे में बड़े हो हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश पूजा

मिहींपुरवा बहराइच- मिहींपुरवा नगर में गणेश चतुर्दशी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलग-अलग पंडालों में भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। पंडालों को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडालो पर पहुंचकर श्रद्धालु पूजन अर्चन करते हैं। आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। सभी पंडालो पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम होते ही गणेश प्रतिमा पंडालों पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो जाती है। पंडालों पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रद्धालु भरपूर आनंद उठाते हैं। धार्मिक झांकियां बूगी बूगी रंगोली जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पंडालों पर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में श्री गजानन मित्र मंडल समिति जरही रोड मिहींपुरवा में बीती रात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को समिति की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गजानन मित्र मंडल समिति जरही रोड अध्यक्ष प्रबंधक वीर चंद्र वर्मा , अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,उपाध्यक्ष ठाकुर अंकुर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात गुप्ता, महामंत्री महेंद्र उर्फ भोलू जायसवाल, मंत्री गुंजन मिश्रा सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button