अडानी मुद्दे पर आज फिर संसद में हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थे विपक्षी सांसद मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कल भी इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ था विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में ब्लैक जैकेट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था
प्रियंका गांधी ने कहा कि चर्चा की है तो मांग कर रहे हैं वो जवाहरलाल नेहरू जी को और इंदिरा जी को देशद्रोही कह सकते हैं, तो राहुल जी को कह रहे हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है मुझे मेरे भाई पर गर्व है वो देश में 8 हजार किलोमीटर की यात्रा देश की एकता के लिए किए हैं, जिसमें 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा है
कल यानी गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया था इस विरोध में राहुल और प्रियंका दोनों शामिल थे राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मोदी जी कभी अडानी की जांच नहीं करवा सकते क्योंकि ये उनकी खुद की जांच होगी मोदी और अडानी एक हैं