नई दिल्ली। गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले की आज दिल्ली हाई कार्ट में सुनवाई होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मानहानि शिकायत पर दिल्ली उच्च न्यायालय दलीलें सुनेगी।
संजीवनी घोटाले को लेकर की थी शिकायत
बता दें कि कथित संजीवनी घोटाले को लेकर शेखावत ने शिकायत की थी। इसके बाद अदालत ने 7 अगस्त को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को तलब किया था। गौरतलब है कि यह घोटाला संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आकर्षक रिटर्न के वादे पर हजारों निवेशकों के साथ कथित तौर पर करीब 900 करोड़ रुपये का फ्रॉड से संबंधित है।