जी किशन रेड्डी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर साधा निशाना 

हैदराबाद। तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने एक बार फिर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे के मुताबिक 1 फरवरी को ग्रुप 1 अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा न करके उन्होंने लोगों को धोखा देने का अपना असली रंग दिखा दिया है।

धोखा देने का लगाया आरोप

केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “कांग्रेस ने चुनाव से पहले अखबारों में विज्ञापन जारी किया था कि ग्रुप 1 की अधिसूचना 1 फरवरी को घोषित की जाएगी। हालांकि, उस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन 1 फरवरी के बाद भी जारी नहीं किया है।”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस का इतिहास वादा करके लोगों को धोखा देने का रहा है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपना असली रंग दिखाया है। इसने तेलंगाना के युवाओं को धोखा दिया है। अन्य वादों को भी रणनीतिक तौर पर लागू करने से बचने की कोशिश की जा रही है।”

कांग्रेस और बीआरएस सरकार को बताया बराबर

हाल ही में उन्होंने तेलंगाना की सरकार और बीआरएस सरकार पर निशाना साधा है। जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रदेश में 10 साल तक बीआरएस की सरकार ने गरीब लोगों को धोखा दिया। अब यहां पर उनकी सरकार नहीं है। अब कांग्रेस की सरकार है, लेकिन, कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी यहां पर कोई सुधार नहीं हुआ है। जैसा हाल पहले की सरकार में था, वहीं हाल अभी भी है।

AIMIM पर साधा निशाना

 जी किशन रेड्डी ने आखिर में कांग्रेस के साथ एआईएमआईएम पर भी जमकर निशाना साधा है। रेड्डी ने कहा कि एआईएमआईएम ने पहले बीआरएस के साथ मिलकर हैदराबाद के लोगों को धोखा दिया और अब वे कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button