माता पिता के आदर से संवरती है भावी पीढ़ी : सतीश

जननी-जनक महोत्सव में 151 वृद्धजनों की पूजा अर्चना बहुओं और बेटों ने लिया आशीर्वाद

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान/बिरजू संस्थान बाराबंकी द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल, छन्दवल में आयोजित जननी-जनक महोत्सव 2024 एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में 151 वृद्धजनों की पूजा अर्चना उन्ही के बेटे बहुओं द्वारा की गई और सदैव आदर सम्मान देने का संकल्प लिया गया। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार व चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी वरिष्ठजनों अतिथियों का स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कराया गया और परिवार के साथ भोजन कराकर उन्हें सदैव परिवार को एक सूत्र में रखने का संदेश दिया गया। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने समारोह का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया और सभी वरिष्ठ नागरिक माता पिता को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति में परिवार रूपी संस्था अति महत्वपूर्ण है, परिवार में माता पिता का आदर, उनके आदर्शों से आने वाली पीढ़ी की उन्नति होती है। उन्होंने पौराणिक कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रथम आराध्य भगवान गणेश जी भी माता पिता की पूजा परिक्रमा करके बने हैं।

भगवान श्रीराम का पूरा जीवन ही माता पिता के वचनों, आदर्शो पर है, पिता के आदेशों का पालन ही उन्हें भगवान बनाया। पूर्व सांसद एपी गौतम ने कहा कि माता पिता से बढ़कर कोई भगवान नही है, अभागे ही होंगे जो माता पिता की सेवा नही करते। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद कुमार सिंह की धर्मपत्नी जेबीएस इंस्टिट्यूट की प्रबन्धक पूनम सिंह ने परिवार मे माता पिता सास ससुर का स्थान सर्वोपरि बताया। पर्यावरणविद अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पांडेय ने कहा कि जितने भी ईष्ट-भगवान हैं सब मां की कोख से पैदा हुए हैं, हर एक व्यक्ति अपनी माँ के कोख से पैदा हुआ है, इसलिए माता पिता का स्थान भगवान से भी बढ़कर हैं। उनकी पूजा अर्चना करना व्यक्ति के लिए इससे बड़ी पूजा नही हो सकती। कार्यक्रम में साहित्यकार इकबाल राही, पूर्व सीडीपीओ विनोद कुमारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत सिंह गौतम, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 विनयदास, साहित्यकार डॉ0 दीपक सिंह, नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एस राम, जेएल भास्कर, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार गौतम, वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू मिश्र, भोलानाथ मिश्रा, अमर बहादुर सिंह, अजय तिवारी सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पुष्प पौध देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन हास्य व्यंग्य के कवि अनिल कुमार श्रीवास्तव ‘लल्लू” ने किया। इस मौके पर विनोद कुमार, वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, प्रिया मौर्य, अनिता रावत, अर्चना,जियालाल, सरोज, सरस्वती का विशेष योगदान रहा।

लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति

जननी जनक महोत्सव में चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जैसी करनी वैसी भरनी शीर्षक की लघु नाटिका से परिवार ही बालक की प्रथम पाठशाला होने का संदेश दिया तो वहीं माता पिता की वंदना और हरी हरी धरती माँ जियरवा लहरे लोकगीत नृत्य प्रस्तुत कर नन्ही छात्राओ ने सभी का दिल जीत लिया।

Related Articles

Back to top button