बारिश ने विकास कार्यों की खोली पोल, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
पूरनपुर, पीलीभीत। ग्राम पंचायत में सड़क के निर्माण कार्यों के लिए सरकार हर साल लाखों रूपये का बजट जारी करती है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत में धरातल पर विकास कार्य नजर नहीं आते है। बारिश होने के बाद सड़के दलदल में तब्दील हो जाती है। जिससे राहगीरों का निकलना दुश्वार हो जाता है।सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया मगर इसका असर कुछ गांव और कुछ कालोनियों में दिखाई नहीं दे रहा है।
इस कालोनी के लोग गंदगी और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सड़क व नाली बनवाने के लिए कई बार मांग उठाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश होने के बाद सड़क दलदल में तब्दील हो गई। सड़क पर भारी मात्रा में
जलभराव हो गया। जलभराव और कीचड़ से होकर गुजरने को ग्रामीण व महिलाएं विवश है। लेकिन पंचायत के जिम्मेदार ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत माधोटांडा के ग्राम प्रधान विकासकार्यों में लीपापोती करने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। बारिश होने के बाद विकास कार्यों की पोल खुलनी शुरू हो जाती है। हाल ही में केसरपुर रोड पर मंगल दल के पास नई बस्ती में जाने वाली सड़क कीचड़ और दलदल में तब्दील है। सड़क पर भारी मात्रा में जलभराव हो गया। जिससे सड़क पर निकलने वाले ग्रामीण व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोष व्याप्त है। लेकिन इसको लेकर गांव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान कोई सुध नहीं ले रहे है।ग्रामीणों का कहना है उन्होंने जिम्मेदारों से समस्या के निदान कई बार गुहार लगाई, लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका। अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणो ने बताया पर जगह-जगह पानी व कीचड़ भरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।गांव में शासन द्वारा चलाई जा रही किसी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। बरसात के दिनों में सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है।
व गंदगी की व कीचड़ की वजह से बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। अधिकारी ही इस समस्या से निजात दिला सकते हैं।