मामले आए 74 निस्तारण सिर्फ 4 का हुआ संभव
सिरौली गौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौली गौसपुर के पारिजात सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें सर्वाधिक विकास विभाग के 26 मिलाकर के कुल 74 मामले आए 4 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
संपन्न हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार ने आई हुई शिकायतो को पूर्ण मनोयोग के साथ सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक विकास विभाग के 24 राजस्व 14 पुलिस के 14 विद्युत विभाग 1 आपूर्ति विभाग 7 सहित 74 मामले आए जिसमें राजस्व के 4 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । इस मौके पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा , विद्युत अधिशाषी अभियंता डीके यादव , नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह, अदिति श्रीवास्तव,अर्चना वर्मा, पूर्ति निरीक्षक अनुज सिंह, चेतराम अवधेश कुमार राजस्व निरीक्षक आशुतोष मिश्रा संदीप कुमार वर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।