अवंतीनगर और बन्योटा में रात में फुंकी बिजली केबिल

बाँदा| बिजली समस्या आफत बनी है। मंगलवार की रात अवंतीनगर और बन्योटा मोहल्ला में बिजली की केबिल जल गई।जिससे लोग रात भर परेशान रहे।दिन भर यहाँ मरम्मत कार्य चलता रहा।दोपहर में गंगानगर में ट्रांसफार्मर खराब होने से दिन भर लोग बिजली को तरसते रहे।गर्मी का पारा ज्यों ज्यों बढ़ रहा है।आए दिन बिजली केबिल और उपकरण धड़ाम हो रहे हैं।जिससे कर्मचारियों के तमाम मशक्कत के बाद भी लोगों के लिए बिजली समस्या सिरदर्द बनी है।दिन हो या रात हर समय लोग बिजली न होने से कराह रहे हैं।विभागीय सूत्रों की माने तो मंगलवार की रात अवंतीनगर मोहल्ले में केबिल में आग लग जाने से आपूर्ति ठप हो गई।दूसरे दिन बुधवार को यहाँ दिन भर कार्य चलता रहा।शाम 6.40 पर बिजली आपूर्ति बहाल होने का दावा किया गया।इसी तरह बन्योटा मोहल्ले में मंगलवार की रात तीन बजे केबिल जलने से आपूर्ति ठप हो गई। अगले दिन भर यहां आला अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था दुरूस्त कराने में लगे रहे।शाम 7.20 पर आपूर्ति बहाल हुई।बुधवार की दोपहर 12 बजे गंगा नगर का ट्रांसफार्मर खराब हो गया।दिन भर लोग बिजली को परेशान रहे।शाम 7 बजे नया ट्रांसफार्मर बदलने और चार्जिंग में लगा होने का दावा किया गया। दावा किया गया कि शीघ्र आपूर्ति चालू होगी।

Related Articles

Back to top button