रक्षाबंधन पर ट्रेन से लेकर बसों तक रही भीड़, रोडवेज बसों में धक्का-मुक्की, डग्गामारों ने काटी चांदी

बदायूं। रक्षाबंधन के दिन ट्रेन से लेकर बसों तक ट्रैफिक काफी व्यस्त रहा। बहनों का दिन भर आना और जाना रहा है। रोडवेज बस से लेकर रेलवे स्टेशन तक धक्का-मुक्की रही है। गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड पर बहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा है। ट्रेन में भी बहनों को धक्का खाकर सफर करना पड़ेगा। बरेली-कासगंज की ट्रेन सुबह से शाम तक भरी हुई आती रही और यात्रा परेशान होकर रहे हैं।

इधर रोडवेज स्टैंड पर घंटों इंतजार के बाद बहनों को बसें मिली हैं। रोडवेज बस न मिलने पर फिर प्राइवेट बसों और डग्गामारों से यात्रा की है। पुलिस और परिवाहन निगम, परिवाहन विभाग की लापरवाही के चलते दिन भर जिले में प्राइवेट वाहन फर्राटा भरते रहे। लोकल रूट पर दातागंज, कुंवरगांव, कादरचौक, बिल्सी मार्ग पर दौड़ते रहे। वहीं दूसरे जनपदों के लिए बिसौसी, बरेली, उझानी मार्ग पर वाहन दौड़ते रहे। डग्गामारों ने मनमानी किराया वसूला है।

Related Articles

Back to top button