बनी खानम के मकबरे से कदीमी मेहंदी का निकाला गया जुलूस

अयोध्या: हसनू कटरा में शनिवार रात बनी खानम के मकबरे से कदीमी मेहंदी का जुलूस निकाला गया, जो स्वर्गीय फकीर मुर्तजा और स्वर्गीय हनीफ चौधरी के निवास स्थान पहुंचा। 8 जुलाई से गम के महीने मोहर्रम की शुरुआत हुई है। वहीं लगातार जुलूस और मजलिसों मातम का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में हसनू कटरा बनी खानम के मकबरे से कदीमी मेहंदी का जुलूस जो कई वर्षों से उठता चला आ रहा है 6 मोहर्रम को निकाला गया। जुलूस से पहले मरहूम सादिक हुसैन के निवास पर एक मजलिस की गई। जिसमें अंजुमन बज्में नासिरिया और अंजुमन नासीरिया रजिस्टर्ड कदीम ने नौहा ख्वानी की।

मजलिस के बाद अंजुमन बजमे नासिरिया आलम ताबूत का जुलूस लेकर बनी खानम के मकबरे पहुंचकर मेहंदी में शामिल हुए। अपने तय शुदा और निर्धारित मार्गो से होता हुआ हसनू कटरा चौराहा स्वर्गीय फकीर मुर्तजा के निवास पर पहुंचा। इस मेहंदी के जुलूस में अंजुमन नासिरिया, अंजुमन बज्में नासिरिया, अंजुमन गुंचे मजलूमियां, अंजुमन इमामिया जफरिया, अंजुमन हैदरिया, अंजुमन हुसैनिया और अंजुमन मासूमिया ने नौहा ख्वानी व सीनाज़नी की। जुलूस को लेकर पुलिस के आला अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे। मेहंदी के इस जुलूस में इमाम हुसैन की सवारी के प्रतीक दुलदुल ताबूत व आलम मेहंदी सभी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button