केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुवन्नामलाई एवं रामनाथपुरम में बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2026 में तमिलनाडु में NDA की सरकार बनेगी. ये भरोसा दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र की जीत ने बढ़ा है. शाह ने कहा कि आज हमने कोयंबटूर, तिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में कार्यालयों का उद्घाटन किया, बाकी सभी राजनीतिक दलों के लिए कार्यालय सिर्फ एक ऑफिस होता है, जबकि हम सब के लिए कार्यालय एक मंदिर होता है, जहां से हम पार्टी का संचालन करते हैं.
अमित शाह ने कहा कि 2024 में हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. 2024 में हमने पहली बार ओडिशा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. लंबे समय के बाद आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में हमारी चुनावी जीत ने साबित कर दिया है कि देश की जनता भाजपा पर भरोसा करती है.
तमिलनाडु से भाई-भतीजावाद को खत्म करेंगे- शाह
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाइए. 2026 में हम एनडीए की सरकार बनाएंगे. यह नई सरकार तमिलनाडु के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी. हम राज्य में भाई-भतीजावाद को खत्म करेंगे. तमिलनाडु में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. हम तमिलनाडु से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी चिंताजनक है. शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. 700 दिन बीत जाने के बाद भी वेंगईवायल कांड के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. भ्रष्टाचार के मामलों में डीएमके के सभी नेताओं के पास मास्टर डिग्री है. उनके एक नेता नौकरी के लिए पैसे लेने के मामले में फंसे हैं, दूसरे नेता मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध रेत खनन में शामिल हैं और तीसरे नेता पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है.
तमिलनाडु के साथ यूपीए शासन में हुआ अन्याय- शाह
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अक्सर दावा करते हैं कि राज्य को केंद्र के हाथों अन्याय का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यूपीए और एनडीए के शासनकाल में वितरित धन की तुलना से पता चलता है कि अन्याय यूपीए शासन के दौरान हुआ था.