अयोध्या। अपूर्व इण्टरप्राइजेस फ्रोजन चिकन मटन डिस्ट्रीब्यूटर का भव्य शुभारम्भ सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह के द्वारा किया गया । जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अतुल कुमार सिंह सारा कम्पनी के श्रीनिवासन वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार राय,सुजीत कुमार श्रीवास्तव,अपूर्व राय,राहुल श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह,अतुल श्रीवास्तव,अवधेश यादव ‘लकी’ व शहर के विभिन्न होटल व रेस्टोरेण्ट के प्रतिनिधि व फुटकर मांस विक्रेता मौजूद थे।
खाद्य आयुक्त ने मीडिया को बताया कि आज से अयोध्या नगर निगम में व जनपद में मुर्गा व बकरे को जिंदा काटकर बेचने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया जाता है। अब से सिर्फ फ्रोजन मटन चिकन ही बाजार में उपलब्ध रहेगा।विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी यदि जिन्दा मुर्गा बकरा काटकर बेचता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।