जल भराव से हिदायतपुर वासियों का निकलना दूभर

सूरतगंज बाराबंकी। अचानक हुई बारिश ने बाराबंकी नगर से लेकर समूचे जनपद में तबाही मचा कर रख दिया है। तो वहीं कुछ गांव ऐसे हैं जहां पूरे के पूरे गांवों में भीषण जलभराव की स्थिति के साथ गांवों के रास्तों पर भी तीन से चार फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा है जिससे आमजन मानस का घरों से निकलना दूभर हो गया है। ऐसी स्थिति ब्लॉक फतेहपुर क्षेत्र के हिदायतपुर मजरे मिठवारा की बनी हुई है। जहां चारों ओर भीषण जल भराव के कारण गांव से गुजरने वाले दो मार्ग दोनों ही पूरी तरह पानी के आगोश में है। वही ग्राम प्रधान मिठवारा ने गांव पहुंचकर लोगों का हाल जाना है तो प्रधान प्रतिनिधि बलराज यादव ने जेई सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।

क्या बोले जी लोग निर्माण विभाग
हिदायतपुर मिठवारा लोकनिर्माण विभाग की सड़क पर जल भराव को लेकर जब हमारे संवाददाता ने लोकनिर्माण विभाग के जेई श्रवण कुमार से बात की तो उन्होंने बताया क्षेत्र में जहां भी सड़के नीची है जल भराव की स्थित बनी रहती है। पानी खत्म होने के बाद उन सभी सड़कों का सर्वे करवरकर उन्हें ऊंची करवाने के लिए विभाग के सक्षम अधिकारियों से बात की जाएगी।

Related Articles

Back to top button