ब्लाक मुख्यालय से लेकर गांव तक नालिया साफ हो और कूड़ा कचरा न जमा होने पाये- बीडीओ

बिसवां सीतापुर- सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने धरातल पर उतारने के लिए कमर कस ली है।उन्होंने जिमेदारो से दो टूक कहा ब्लाक मुख्यालय से लेकर गांव तक नालिया साफ हो और कूड़ा कचरा न जमा होने पाये। इसकी शुरुआत उन्होंने ब्लाक मुख्यालय से शुरु की।बताते चले खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह बलराम पुर जनपद से स्थान्तरित् होकर आये है।उन्होंने ब्लाक मुख्यालय के अंदर बनी नालियां जो मिट्टी और कूड़ा करकट से पटी थी। मुख्यालय के अंदर के कूड़ा करकट की सफाई के लिए सफाई कर्म चारियों की टीम लगाकर सफाई के लिए जुम्मेदारों को आड़े हाथो लिया था ।

जिसके चलते आज सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश श्रीवास्तव के परिवेक्षण मे लगभग एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों की टीम को ब्लाक के अंदर युद्ध स्तर पर सफाई के लिए लगाया गया । तत्पश्चात सफाई कार्य मे लगे कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई का खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया। पूरे परिसर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए नियमित सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।अब सवाल यह उठता है कि जब ब्लाक मुख्यालय की नालियों का यह हाल है तो गावों की नालियों और सफाई का क्या हाल होगा यह सहज हि अनुमान लगाया जा सकता है।फिलहाल गावों मे बज बजाती नालियों और गंदगी पर उनकी नजर कब पड़ेगी यह भविष्य मे देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button