बदायूं। लोकसभा क्षेत्र बिसौली में एक जनसभा का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अथिति पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव व विशिष्ट अथिति पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, समेत आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की। धर्मेन्द्र यादव ने स्व0 बनवारी सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके वाद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह स्थान बाबू जी स्व0 बनवारी सिंह यादव की जन्मस्थली है । यहीं से उठकर उन्होंने श्रद्धये नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुचाने का कार्य किया है। देश व प्रदेश में भाजपा के नेताओं ने झूठ,धोखे तथा साम्प्रदायिकता के आधार पर सरकार तो बना ली है परंतु आमजनता की मूलभूत आवश्यकताओं को नज़रंदाज़ करके महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार जैसी भयानक दानव रूपी समस्याएं आमजनता के सामने खड़ी कर दीं हैं।उत्तर प्रदेश की जनता की इन समस्याओं को भूलकर भाजपा के नेता सरकारी तंत्र के माध्यम से लूट करके अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की वोटिंग हो रही है,पिछले दिनों मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान आमजनता से मिलने का मौका मिला,वहाँ पर भाजपा की हार तय हो चुकी है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में सभी राज्यों में गैर भाजपाई सरकारें बनना लगभग तय है।इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता भी भाजपा नेताओं के झूठ,महँगाई, भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है व आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक सांसद बनाकर संसद में भेजने का काम करेगी।आगे कहा कि पिछली सपा सरकार में बदायूँ में सैकड़ो विकास कार्य हुए जिसमें बदायूँ का मैडिकल कॉलेज भी है परंतु भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते यदि मेडिकल कॉलेज के मानक पूरे नहीं किये गए तो इसकी मान्यता भी जा सकती है।