लगभग 5 दिनों के बाद अस्पताल से सैफ अली खान वापस घर आ गए हैं. सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और उनके फैन्स ने राहत की सांस ली. सैफ पर हमला करने वाले को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच सैफ अली खान ने उस रात उन्हें वक्त पर अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. भजन ने सैफ से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की.
भजन ने हमले की रात सैफ को वक्त पर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उनपर, उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. उस वक्त उनके घर में कोई गाड़ी तैयार नहीं थी ऐसे में उन्हें ऑटो से ही अस्पताल ले जाया गया था. सैफ खून से लथपथ थे और बेहद दर्द में थे, ऐसे में भजन ने ही अपने ऑटो से उन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाया था, जिससे उनकी जान बच गई.
सैफ से मिलने पहुंचे भजन
सैफ से मिलकर लौटे भजन ने मीडिया से बातचीत में सैफ से हुई मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सैफ के पीऐ का उनके पास कॉल आया था, और उन्हें मिलने बुलाया गया था. वो सैफ से मिलने पहुंचे. भजन ने बताया कि उनकी सैफ से लगभग 4-5 मिनट की मुलाकात हुई थी. भजन ने बताया कि सैफ के परिवार ने उनको थैंक्यू बोला. भजन ने बताया कि सैफ की मां यानी शर्मीला टैगोर ने भी उनका धन्यवाद दिया. भजन ने कहा कि उन्हें सैफ और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई और उनका बहुत सम्मान किया गया.
मांगी उनकी सलामती की दुआ
भजन ने आगे कहा कि उन्होंने सैफ से मिलने पर उनसे कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं उनकी और हर फैन की यही दुआ है. भजन ने बताया कि उन्होंने सैफ के साथ एक सेल्फी भी ली जो हर किसी का सपना होता है. हमले वाली रात का जिक्र करते हुए भजन ने बताया कि सैफ को काफी दर्द हो रहा था ऐसे में उन्होंने भजन से गुजारिश की थी कि वो ऑटो को आहिस्ता चलाएं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का डर भी था कि वो जल्द से जल्द घायल सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे ताकी उनकी जान बच जाए.