आडवाणी से अमित शाह और जे पी नड्डा ने की मुलाकात…

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा के मद्देनजर उन्हें बधाई दी। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में आडवाणी ने अमूल्य योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी जी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर उनके अथक संघर्षों और योगदान को सम्मानित करने का काम किया है। आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के पश्चात आज उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दीं।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी जी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। उनके किये गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।’’ भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी आडवाणी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय के उपरांत आज उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दीं। भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, शुचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है।’

Related Articles

Back to top button