अमेठी। जिले के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में होली के दिन सोमवार को गोमती नदी में दोस्तो के साथ नहाते समय एक युवक की नदी में डूबकर मौत गई, काफी प्रयास के बाद भी शव नदी से बरामद नही हो सका। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम खोजबीन कर रही है, हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे भवनी मजरे मांझगांव निवासी 24 वर्ष राम प्रकाश पुत्र पटेबाज अपने दोस्तों राजबहादुर, समर बहादुर, गोलू आदि के साथ होली खेलने के बाद मांझागांव के पास गोमती नदी में नहाने पहुंचा।
जहां नहाते समय नदी में डूबने लगा, साथ के दोस्तों ने बताया कि नहाते नहाते गहरे पानी में समा गया, दोस्तों के शोर मचाने के बाद आस पास के मौजूद लोग खोजबीन करने के साथ घर के लोगों को अवगत कराया। कुछ देर में ही नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। नदी में जाल डालकर नाव पर सवार होकर लोग युवक की तलाश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चला। स्थानीय पुलिस द्वारा गोताखोरों के माध्यम से छानबीन जारी है, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस बाबत में थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ल तनुज पाल ने बताया कि होली खेलने के बाद एक युवक दोस्तों के साथ नहाने गया था, जो नदी में डूब गया है, जिसका पता अभी नहीं चला है, खोजबीन जारी है।