परिवहन विभाग द्वारा कांवड़ियों को वितरण किए गए निशुल्क हेलमेट

पीलीभीत। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा ये निर्देशित किया गया है। कि भारी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए मोटर साइकिल से यात्रा करते है। उनकी कावड़ यात्रा को सुगम व् सुरक्षित बनाने के लिए अर्धनारीश्वर मंदिर स्टेशन रोड पीलीभीत पर डाक कबाड़ियों के जत्थे को 32 हेलमेट निशुल्क वितरित कर व पहनाकर सुरक्षित काबड़ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस तरह का विशेष प्रयोग धार्मिक काबड़ यात्रा को सुरक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है साथ ही समस्त कावड़ियों से अपील की गयी है। वे अपनी धार्मिक यात्रा को सुरक्षित करने हेतु दोपहिया वाहन चलाते समय बी0आई0एस0 मानक के हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे एवं वाहन को निर्धारित गति सीमा में ही चलाये। वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे। वाहन को सही दिशा में एवं सही लेन में ही चलाये।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात विधिभूषण मौर्या,परिवहन विभाग के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह,यात्री कर अधिकारी बर्डिस चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार,हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष यशवंत सिंह व परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं प्रवर्तन दल कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button