बिसवां सीतापुर । हेल्पेज इंडिया द्वारा इफ्को एम. सी. के सहयोग से तहसील क्षेत्र के ग्राम ढोढी ,पड़रिया व घुरीपुर, रामकुंड में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजिशियन अमन नकवी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेश सिन्हा, नाक कान गला के डॉक्टर अर्पित सक्सेना के द्वारा 910 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण व सलाह दी गई ।साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। शिविर की जानकारी देते हुए हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रोग्राम प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि संस्था लगातार पिछले 46 वर्षों से मरीजों के लिए अनेकों प्रकार के सेवा कार्य कर रही है ।उन्होंने बताया शिविर में जरूरतमंदों को वाकिंग स्टिक व अन्य सहायक उपकरण भी बांटे गए। शिविर में खून की भी जांच की गई। इस अवसर पर इफको एम. सी. आर .एम .एम आशीष सेमवाल व इंडिया इफको सेवा केंद्र बिसवां के वरिष्ठ प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रतिनिधि मृत्युंजय राम मृदुल गुप्ता ,प्रदीप सत्येंद्र वर्मा ,नागेंद्र राजवीर, रितेश सहित कई लोग मौजूद रहे।