स्टेट मास्टर ट्रेनर टीम में देवरिया के डॉ. आदित्य नारायण को मिला स्थान 75 जिलों से आये जिलास्तरीय ट्रेनरों को सीमेट टीम ने दी ट्रेनिंग
बरहज, देवरियाI राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपदस्तरीय ट्रेनरों की प्रयागराज में दस दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई I निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एनसीईआरटी आधारित पाठ्य -पुस्तकों का प्रशिक्षण दिया गया I 75 जिलों से आये जिलास्तरीय ट्रेनरों ने ट्रेनिंग ली I बरहज क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय देईडीहाँ के सहायक शिक्षक डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्ता को स्टेट मास्टर ट्रेनर टीम सीमेट का हिस्सा बनने पर रविवार को मत्स्यजीवी फ़ीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेट कार्यालय पर लोगों ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया I
इस दौरान अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक गजानंद शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2007 से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ-साथ डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्ता ने एसआरजी देवरिया के रूप में भी कार्य कर रहे हैं I मत्स्यजीवी एफएफपीसी के चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि प्रयागराज में स्टेट मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग देकर डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्ता ने पुरे जिले का मान बढाया है I शिक्षक समाज की दिशा और दशा तय करता है, शिक्षक समाज के लिए डॉक्टर गुप्ता का कार्य प्रेरणाश्रोत है I समाजसेवी अनिल निषाद और शिक्षक आलोक गुप्ता ने कहा कि उत्तम शैक्षणिक कार्य के लिए ही समाज में डॉक्टर आदित्य नारायण का नाम आदर से लिया जाता है I इस दौरान दीनानाथ निषाद, विजय प्रताप, मुकेश पटेल, शम्भू ,अर्जुन जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें I