धरना स्थल पर 29वें दिन 48 घण्टे के भूख हड़ताल पर बैठे संतोष सिंह
बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तथा क्रमिक अनशन जारी है। गुरुवार को 48 घंटे के भूख हड़ताल पर संतोष सिंह बैठे। अनशन स्थल पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के लोगों ने रेलवे आंदोलन को समर्थन दिया।
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि हम जनपद के एकमात्र जंक्शन रेलवे स्टेशन फेफना पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, फेफना-गड़वार रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाएं बहाल करने, प्लेटफार्म संख्या एक के बाहर टिकट खिड़की तथा आरक्षण टिकट काउंटर के निर्माण की मांग को लेकर विगत एक अगस्त से आंदोलनरत है। हमारी मांगे क्षेत्र के 80-85 गांवों के लोगों से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन इस पर सार्थक पहल नहीं कर रहा है। कहा कि रेलवे आंदोलन के अगले चरण में चार सितम्बर से मैं स्वयं आमरण अनशन पर बैठूंगा। उन्होंने उस दिन दुकानदारों से फेफना बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। इस अवसर पर हरेन्द्र यादव, ओम प्रकाश कुशवाहा, गंगेश्वर सिंह, कौशल सिंह, अवधेश सिंह, हरिनाथ सिंह, शिवाजी, हसन जावेद, राजेश गुप्त, सरदार कन्हैया लाल सिंह, नंदलाल, मुन्ना गुप्त, लखी पाल, लल्लन, हरिशंकर कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।