चार से शुरू होगा आमरण अनशन, हुई घोषणा

आठवें दिन क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज

फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन

बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने रेलवे आंदोलन के अगले चरण में चार सितम्बर से आमरण अनशन करने की घोषणा की है। साथ ही उस दिन दुकानदारों से फेफना बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने का आह्वान किया है। इस संदर्भ में रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक फेफना को सौंपा गया।

बता दें कि क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विगत् आठ दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। इसके पहले 19 दिनों तक धरना प्रदर्शन होता रहा। मंगलवार को अवध नारायण यादव, शिवदयाल सिंह यादव, जितेन्द्र साहनी, सत्येन्द्र नाथ वर्मा एवं सुरेन्द्र यादव क्रमिक अनशन पर बैठे। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, फेफना-गड़वार रेलवे क्रासिंग पर ऊपरीगामी सेतु का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाएं बहाल करने, टिकट खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय को स्टेशन से बाहर करने तथा आरक्षण खिड़की का निर्माण करने की मांग को लेकर विगत् एक अगस्त से आंदोलन चल रहा है। बावजूद इसके अभी तक रेल प्रशासन एवं रेल मंत्रालय द्वारा हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं किया गया है। बलिया जनपद का एकमात्र जंक्शन रेलवे स्टेशन फेफना 80-85 गांवों के लाखों लोगों का केन्द्र है। घोषणा किया कि आगामी चार सितम्बर से आमरण अनशन किया जायेगा। इस अवसर पर संतोष सिंह, शिवाजी, राजेश कुमार गुप्त, मुन्ना गुप्त, हरिशंकर कन्नौजिया, समर बहादुर, हरेन्द्र यादव, आत्मा गिरी बब्लू, हसन जावेद, तेजनारायण, लखी पाल, शिवकुमार सिंह, परमहंस सिंह, सोहराव, विनय पासवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button