जिले के चार शिक्षकों को बरेली में मिलेगा पारस रत्न सम्मान

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के चार शिक्षकों को आगामी 26 मई को बरेली में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के मिलने से शिक्षकों में खुशी छाई हुई है।
समाजसेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बरेली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 26 म़ई को हमीरपुर के चार शिक्षक भुवनेश तिवारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया राठ, अनीता कौशल सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बकरई राठ, हरिमोहन गुप्ता प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलौली मौदहा, आशीष कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया मौदहा को बरेली में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए इन शिक्षकों को दिया जाएगा। चारों शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में छात्रों के हित के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी 111 शिक्षक साहित्यकार एवं खिलाड़ी सम्मानित किए जाएंगे। शिक्षकों के इस सम्मान पर बीएसए ने चारों शिक्षकों को बधाई दी है। इसके साथ ही साथी शिक्षकों ने भी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button