आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर भारत की तीनों सेनाओं ने अपने शौर्य व पराक्रम का अदम्य साहस दिखाया, तो वहीं 15 राज्यों की झांकियों ने चार चांद लगाए। सेना की द डेयरडेविल्स ने मोटरसाइकिल से अद्भुत करतब दिखाए, तो वहीं आसमान में अपाचे हेलिकॉप्टर की गूंज सुनाई दी।