बदायूं । प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही घूसखोरी का खुले मंच पर आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सामने वीडियो सामने आने के बाद शासन स्तर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। एक दिन पहले जहां पीओ डूडा सस्पेंड किए गए, वहीं शनिवार को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में हल्का लेखपाल को वादी बनाया गया है। वहीं नामजदों में पीओ डूडा, म्यूनिसिपल डूडा के सिविल इंजीनियर, फॉर रिसोर्स डेवलमेन के इंजीनियर और उसावां डीसी को शामिल किया गया है। उसावां क्षेत्र के हल्का लेखपाल राहुल सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है। क्योंकि 17 जनवरी को उसावां में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई थी। कार्यक्रम में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि थे। इस दौरान सांसद ने वार्ड नंबर 10 निवासी आवास लाभार्थी शारदा देवी से पूछा कि किसी ने आवास के नाम पर रुपए तो नहीं लिए हैं। इस पर शारदा देवी ने बताया कि उनसे आवास के नाम पर 30 हजार रुपए लिए गए हैं। चूंकि शारदा देवी ने यह बात सांसद के द्वारा आगे बढ़ाए गए लाउडस्पीकर पर बोला था, जिससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया।
इस वीडियो के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव व उनके चाचा शिवपाल यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया था। एक्स प्लेटफार्म पर दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। चुनावी साल में ऐसा वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की लगातार फजीहत हो रही थी। नतीजतन शासन को गंभीर होना पड़ा। शासन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को म्यूनिसिपल डूडा के सिविल इंजीनियर को बर्खास्त और पीओ डूडा को निलंबित कर दिया था। जबकि अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
इन पर लिखा गया भ्रष्टाचार का केस
हल्का लेखपाल की तहरीर पर नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी (पीओ डूडा) देवेश कुमार सिंह, म्यूनिसिपल डूडा के सिविल इंजीनियर शिव कुमार, फॉर रिसोर्स डेवलमेन के इंजीनियर सरयू बाबू और उसावां डीसी के फैसल अहमद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उसावां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उसावां थाने के एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।