गुप्तकाशी। केदार घाटी आपदा में जगह-जगह फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने में स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीमों की मदद रहे हैं। दो दिनों तक त्रियुगीनारायण के जंगल में फंसे हुए नेपाल के चार तीर्थ यात्रियों को स्थानीय लोगों की टीम तथा एनडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू चला कर सकुशल निकाला गया है।
ग्रामीण सर्वेश भट्ट ने बताया कि बीती शनिवार देर रात को त्रियुगीनारायण से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित चौनी तोक में कुछ रोशनी दिखाई दी थी। इस पर स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ को इस बात की सूचना दी। रात के 12 बजे एनडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के साथ रोशनी की दिशा में गई। ग्रामीण ने बताया कि जब एनडीआरएफ और स्थानीय लोग उक्त स्थान पर पहुंचे तब चार तीर्थयात्री जंगलों में फंसे हुए थे। उन्हें यह ज्ञात नहीं था कि वह कहां है और उससे आगे का रास्ता उन्हें कहां ले जाएगा। वे दो दिन से यहां फसे थे।
ग्रामीण सर्वेश ने बताया कि एनडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए इन लोगों को सुरक्षित त्रियुगीनारायण लाया। उसके बाद उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।