चार अंतर्राज्यीय मादक तस्कर गिरफ्तार, 45 लाख की अफीम बरामद

  • झारखंड से लाकर बाराबंकी व आसपास के जिलों में बेची जाती थी अफीम

बाराबंकी। जिले की थाना एएनटीएफ पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास एएनटीएफ टीम ने 4 किलो 500 ग्राम अफीम व 11,030 रुपये बरामद किए है। तस्करों से बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 45 लाख रुपए है। इसके संबंध में जिले के थाना एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन बताते है कि पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण में जिले की एएनटीएफ पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम थाना देवा के सिपहिया ग्राम की मटियारी सड़क पर मौजूद ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास चार अंतर्राज्यीय मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है।

टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में शहाबुद्दीन आलम उर्फ अमन (31) पुत्र मुस्ताक, अशफाक आलम (20) व शम्मी आलम (22) पुत्र मजलूम मियां निवासी सोनपुर टोला जमुना थाना तरहली जनपद पलामू सहित जाहिद मियां (43) पुत्र इस्हाक मियां निवासी बल्लारी थाना तरहली जनपद पलामू को गिरफ्तार किया है। जिनके पास गिरफ्तारी टीम ने 4 किलो 500 ग्राम अफीम सहित 11030 रुपये बरामद किए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह झारखंड से अफीम लाकर उसे लखनऊ सहित बाराबंकी के आसपास के क्षेत्र में बेच देते थे। जिसके संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनके सहयोगियों पर कार्यवाही जारी है। तस्करों के पास मिली अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत 45 लाख है।आरोपी तस्करों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन के साथ उप निरीक्षक करुणेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, मुख्य आरक्षी आदिल हाशमी, अरविंद कुमार, मनीष कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार सिंह,कौशल कुमार यादव, जुबेर अहमद सहित आरक्षी कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button