आंध्र प्रदेश के तिरुपति मदिर में भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम टोकन जारी करने के दौरान हंगामा मच गया.वैकुण्ठ द्वार दर्शन के दौरान विष्णु के निवास तिरुपति में दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक साथ टोकन लेने आए श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई. इसी क्रम में तमिलनाडु के सेलम के एक श्रद्धालु के साथ कुल चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस घटना में चार और श्रद्धालु गंभीर रूप से बीमार पड़ गये.

बुधवार कोवैकुंठ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुण्ठ के माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई.

अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कतारों में भगदड़ मच गयी. इससे श्रद्धालु गंभीर रूप से बीमार हो गये.

1.20 लाख टोकन जारी करने का हुआ था फैसला
टीटीडी ने गुरुवार से तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से वैकुण्ठ दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की थी. हालांकि, बुधवार शाम को टोकन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. भगदड़ में कई लोग बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. आशंका है कि भगदड़ में घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

सीएम नायडू ने निधन पर जताया शोक
दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने के आदेश दिए हैं, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके.

Related Articles

Back to top button