प्रशिक्षण में बताई संदर्शिका आधारित शिक्षण की रणनीतियां
बहराइच| विकास क्षेत्र नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी बाबागंज में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता एआरपी सुनील कुमार,विपिन सिंह,राकेश मौर्या,निर्मल शुक्ला व केआरपीअमित कुमार द्वारा प्रतिभागियों को आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित भाषा-गणित शिक्षण की वार्षिक,साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना की जानकारी दी गई। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणितीय कौशल विकास विषयक इस प्रशिक्षण के दौरान वर्तमान शैक्षिक सत्र की शैक्षिक रणनीतियों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 की भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रतिभागियों को समूह कार्य एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाने के तौर तरीके भी सिखाए गए।