चार बाल वैज्ञानिकों की टीम का हुआ चयन दिसम्बर माह में मिर्जापुर में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

बलिया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन आरके मिशन स्कूल,सागरपाली,बलिया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीपी मिश्रा, सह राज्य समन्वयक, एनसीएससी, उत्तर प्रदेश,एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, आर के मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, बंगाली नृत्य प्रस्तुत किया। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने निर्णायक मंडल के सामने अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तर के लिए बलिया जिले से चार बाल वैज्ञानिकों के ग्रुप समृद्धि सिंह और अदिति ओझा, पायल सिंह और नंदनी गुप्ता आरके मिशन स्कूल, सागरपाली, बलिया तथा अधर्व और शुभम, आयुष राव और प्रियांशु अमन की टीम चयनित किया। इसके साथ ही दो बाल वैज्ञानिक होली पथ स्कूल,सिंहपुर और एमएन बी स्कूल उजियार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

जनपद स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक दिसंबर माह में मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान निर्णायक के रूप में एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ सीमा,अशोक सिंह यादव, त्रिवेंद्र कुमार, डॉ सुधा राना, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ अभिषेक मुखर्जी व श्री प्रकाश राय आदि रहे।

Related Articles

Back to top button