हमीरपुर : बीते दिनों कस्बा राठ के आंबेडकर चौराहे में दिनदहाड़े पूर्व प्रधानाचार्य के ऊपर फायर झोंकने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
बीती आठ जून को सुबह पौने नौ बजे कस्बा राठ के आंबेडकर चौराहा निवासी प्रेमपाल राजपूत पुत्र दयाराम के घर के बगल में बने आत्मदर्शी टिंबर चुंगी में दो नकाबपोश बदमाश देशी कट्टे से फायर करके भाग गए थे। प्रेमपाल राजपूत की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज की थी। घटना की जांच के दौरान प्रेमपाल राजपूत ने बताया कि उनका एक व्यक्ति से प्लांट के संबंध में भी विवाद है। थाना राठ पुलिस द्वारा घटना के समस्त बिंदुओं पर जांच की गई व घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों के द्वारा लगातार अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
घटना के संबंध में फायर करने वाले निखिल व आशीष उर्फ अस्सू को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि आठ जून को उन दोनों के द्वारा स्वतंत्र राजपूत व मुमताज के कहने पर प्रेमपाल के घर के बगल बने टिंबर पर फायर किया गया। फायर करने के लिए स्वतंत्र व मुमताज ने 15000 रुपये देने को कहे थे। जिसमें से दस हजार रुपये उन लोगों को दे दिए थे, मिले पैसों को आपस में बांट लिया था। घटना के समय कुछ दूर पर स्वतंत्र राजपूत व मुमताज खड़े थे। फायर करने के बाद चारों लोग मौके से भाग गए थे। पुलिस ने धारा 307/506 में असलहों की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आपराधिक षड़यंत्र करने, धारा 120बी, 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर चारों आरोपितों निखिल, आशीष उर्फ अस्सू, स्वतंत्र निवासीगण चिल्ली व मुमताज निवासी कुर्रा को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया। आरोपित निखिल के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस व एक खोखा कारतूस व 2600 रुपये, आशीष उर्फ अस्सू के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस व 2300 रुपये, स्वतंत्र राजपूत से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस, मुमताज के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।