बाराबंकी। जिले के तहसील हैदरगढ़ के राजस्व कर्मचारियों पर एक पीड़ित ने उन्तालीस वर्ष पुरानी भूमि पर गैर कानूनी तरीके से अबैध कब्जा कराने का आरोप एक पीड़ित द्वारा लगाया गया है। मामला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सुबेहा परगना इलाके का हैं बताया जाता है कि सुबेहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव चौकी मजरे इस्लामपुर के रहने वाले नईम पुत्र नबाब खां को मकान बनाने के लिए अबजाल अली के पुत्र अहमद अली ने 6 बिसवा जमीन दान के रूप में 1 अप्रैल 1985 को दी गई थी जिसमें उक्त व्यक्ति ने मकान का निर्माण कार्य कर लिया था शेष बची हुई भूमि खाली पड़ी हुई थी। इसी जमीन से सम्बंधित कई अदालत में मामला विचाराधीन होने की बात भी पीड़ित द्वारा कही जा रही है,वाद विचाराधीन होने के बावजूद रविवार दस मार्च 2024 को विवादित भूमि पर राजस्व कर्मचारियों के द्वारा सुल्तानपुर जनपद के थाना हलियापुर निवासी सैकून बानों पत्नी मासूक के पक्ष में कब्जा कराने का आरोप पीड़ित नईम द्वारा लगाया है। पीड़ित नईम ने राजस्व कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर बिना किसी नोटिस जारी किए ही बिबादित भूमि पर गैर कानूनी तरीके से अबैध कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित का आरोप का आरोप है कि हैदरगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार सीताराम तथा राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार साहू, क्षेत्रीय लेखपाल शनिकांत, लेखपाल संतोष कुमार सुबेहा थाने की पुलिस के साथ अचानक बिना सूचना दिए पहुंचे और उनके घरवालों को थाने में बंद करवाकर बिवादित भूमि पर कब्जा करवा दिया। वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार सीताराम का कहना है कि उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ अनुराग सिंह के आदेश पर नियमानुसार कार्यवाही कराई गई है। राजस्व महकमे पर लगायें गये आरोप बेबुनियाद है।
जमीन बिबाद में नाबालिग को बुलेट से कुचला पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
सुबेहा बाराबंकी। थाने की पुलिस पर आरोपित की मदद किये जानें का आरोप लगाया गया है मामला चौकी गांव से जुड़ा हुआ है इसी गांव की निवासी नसरीन बानों पत्नी मोहम्मद नईम ने सुबेहा थाने पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है लेकिन पुलिस ने आरोपी की मदद कर पीड़िता को थाने से भगा दिया। पीड़ित नसरीन का आरोप है कि जमीनी रंजिश के चलते रहमान पुत्र मकसूद सैफून पत्नी मकसूद उसके नाबालिग बेटे तौहीद उम्र 10 वर्ष को रविवार को जान से मारने की नियत से पहले लात घूसों से मारा पीटा और बुलेट चढ़ाकर जान से मार डालने की कोशिश की इसकी लिखित शिकायत थाने पर की गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं पंजीकृत किया, थाने की पुलिस ने आरोपी का पक्षपात करते हुए पीड़िता को थाने से भगा दिया गया । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुबेहा गजेन्द्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।