पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 11:45 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को अब कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट पर ले जाया जा रहा है. पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता निगम बोध घाट जाएंगे और उन्हें अंतिम विदाई देंगे

स्मारक स्थल को लेकर राजनीति ठीक नहीं- मायावती
मनमोहन सिंह के स्मारक मामले में बसपा चीफ मायावती ने कहा कि स्मारक स्थल को लेकर राजनीति ठीक नहीं. सिख समाज और परिवार की भावनाओं का सम्मान हो.

अलट जी के साथ ऐसा होता तो कैसा लगता…स्मारक स्थल विवाद पर सिद्धू
स्मारक स्थल विवाद को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके मौत पर भी राजनीति हो रही है. अगर अलट जी के साथ ऐसा होता तो कैसा लगता. उनका अंतिम संस्कार अगर राजघाट के बदले निगम बोध घाट पर होता तो? सिद्धू ने कहा कि मनमोह सिंह एक युग पुरुष थे.

स्मारक स्थल को लेकर गंदी राजनीति कर रही है कांग्रेस- सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे न कि कांग्रेस के. कांग्रेस चाहती है कि मनमोह सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हो और वहीं उनका स्मारक स्थल बने. मगर सरकार के कहा कि इसके लिए उसे 3-4 दिन का वक्त चाहिए. फिलहाल उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर ही होगा.

कांग्रेस दफ्तर से निगम बोध घाट ले जाया जा मनमोहन का पार्थिव शरीर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर से निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है. 11.45 बजे राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंमित संस्कार में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेता शामिल होंगे.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति निगम बोध घाट जाएंगे
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री निगम बोध घाट जाएंगे. CDS और तीनों सेना के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, कैबिनेट सचिव, रक्षा सचिव. गृह सचिव भी शामिल होंगे.

कांग्रेस ने जीवनभर मनमोहन को सम्मान नहीं दिया- BJP
मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल विवाद को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने जीवनभर मनमोहन को सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस मनमोहन के सम्मान पर सियासत कर रही है. पीवी नरसिम्हा राव के साथ क्या हुआ, प्रणव मुखर्जी के साथ क्या हुआ, सभी को पता है. दुख की घड़ी में कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस मुख्यालय में मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन शुरू
मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन शुरू हो गए हैं. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका नेता समेत कई नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गया है.

राजघाट के पास हो अंतिम संस्कार- सुखजिंदर सिंह रंधावा
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हो. डॉक्टर साहब ने देश को आर्थिक संकट से उबारा. जैसे सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हुआ है, वैसे ही डॉक्टर साहब का भी अंतिम संस्कार वहीं हो.

कांग्रेस दफ्तर में राहुल, चिदंबर, खरगे, माकन समेत कई नेता मौजूद
आम जनता के दर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जा रहा है. कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी, पी चिदंबर, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, अजय माकन समेत कई नेता मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button