बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से की पूर्व सांसद ने मुलाकात

बाढ़ पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

मिहींपुरवा बहराइच – तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण बरसात व नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात के चलते घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया था। जिसके चलते घाघरा नदी से सटे निचले इलाकों में घाघरा नदी के पानी ने जमकर तांडव मचाया, इस दौरान ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। कई एकड़ भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को फसलों का भी नुकसान हुआ है।

थाना क्षेत्र सुजौली के ग्राम सभा चहलवा और विजय नगर, ग्राम सभा बड़खड़िया के मौरहवा,ग्राम सभा जंगल गुलरिहा के संपत पुरवा, नयापुरवा, खैरीपुरवा, रामपुर रेतिया, धर्मपुर रेतिया, भैंसा बुढ़ना, धनियाबेली ग्राम सभा सुजौली के पारस पुरवा, बेलवातीर, कन्हैया पुरवा, सुखड़ी पुरवा, तिरपन, मुजवा, श्रीराम पुरवा, बिचपरी, खैरीपुरवा, टिलवा आदि में नदी की तरफ स्थित गांवों में घाघरा का पानी भर गया है। रास्तों पर पानी का तेज बहाव है, ग्राम फकीरपुरी,आंबा,बर्दिया में नेपाली नालों से आने वाले पानी की वजह से खेतो और रमवापुर जाने वाले रास्ते पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

बाढ़ आने से पहले ही लगातार एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ,लेखपाल अरुण कुमार और रवि वर्मा के द्वारा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र का दौरा किया जा रहा था। बाढ़ की स्थिति की सूचना भी उच्च अधिकारियों को दी जा रही थी
बाढ़ आने के पश्चात मौके पर पूर्व सांसद बहराइच अक्षय वर लाल गोंड, एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार,क्षेत्रीय लेखपाल रवि वर्मा और अरुण कुमार , थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,संजीव गोंड,शिवकुमार, राजकिशोर मिश्रा, तरुणतिवारी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। शासन और प्रशासन की टीम लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं लोगों की मदद दी जा रही है

Related Articles

Back to top button