बलिया। पूर्व मंत्री एवं सपा के कद्दावर नेता नारद राय ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से पहली बार दमदारी के साथ ताल ठोका। उन्होंने मंगलवार को शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन माँ कपिलेश्वरी भवानी का दर्शन कर चुनावी जनसंपर्क तेज किया। जिससे राजनीतिक गलियारे हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि 2024 में किसको टिकट मिलेगा और किसका कटेगा। लेकिन नारद राय के बलिया लोस क्षेत्र से आ जाने से मुकाबला काटे का दिखता नजर आ रहा है। हालांकि ऊंट किस ओर करवट लेगा यह भविष्य के गर्भ में है।
बता दे कि बलिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख देवी मंदिरों में माता रानी का दर्शन कर पूर्व मंत्री आशीर्वाद मांगना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बलिया समेत उत्तर प्रदेश में 80 में 60 सीट सपा जीतेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी। कहा कि आज हम लोग सैकडों की संख्या में माँ कपिलेश्वरी के दरबार में पूजन अर्चन किया और माँ से प्रार्थना किए हैं कि सुख, समृद्धि और शांति समाज में आये और समाजवादी पार्टी को इतना ताकत दे कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में देश में सरकार बने।
इसके साथ ही बलिया लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी खाते में जाए। इस दौरान हम अपने नेताओं का सहयोग और समर्थन ले रहे हैं। अगर नेतृत्व का निर्देश होगा तो 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा भी बीजेपी को चारो खानों में चित करूंगा। इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।