पूर्व मंत्री जिला ने बड़ी संख्या में गरीबों को वितरित किये कंबल

स्थानीय देवकली चौराहा स्थित आवास पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

औरैया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सपा शासन के पूर्व मंत्री रहे मोहम्मद इरशाद कुरैशी ने आज रविवार को स्थानीय देवकली चौराहा के समीप स्थित अपने आवास पर जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए बड़ी संख्या में समारोह पूर्वक गरीबों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहें।

इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कहा कि आगामी दिनों में तेज सर्दी का आगाज होने वाला है। इसी के मद्देनजर गरीब लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे गरीब लोग लाभान्वित होने के साथ सर्दी से बच सकें। इस प्रकार के कार्य समाजसेवियों को आगे जाकर करना चाहिए, जिससे गरीबों, असहायों एवं निर्धनों की इमदाद हो सके। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान जैतापुर प्रतिनिधि युवा समाजसेवी अनुज यादव ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुरैशी द्वारा प्रतिवर्ष गरीबों एवं मजलूमों को सर्दी से बचाने के लिए बड़ी संख्या में कंबल वितरित किए जाते हैं। इसी के चलते इस वर्ष भी कंबल वितरित किए जाएंगे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह कार्य सबसे पहले प्रारंभ करके गरीबों के प्रति सहानुभूति की एक मिसाल पेश की है। गरीबों की इमदाद के लिए कुरैशी हर संभव प्रयास करते हुए अपनी दरिया दिली दिखाते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा

समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव, दीवान सिंह, डीके प्रधान, हर्षित गुप्ता, उपेंद्र शुक्ला, अनुराग सविता, एडवोकेट महेंद्र यादव, नीरज देवी, कमरूल निशा, जग्गन भाई सहित तमाम संभ्रांत, गणमान्य एवं वरिष्ठ लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button