बलिया। बेलहरी ब्लाक के ग्रामसभा सुल्तानपुर व नन्दपुर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को पूर्व मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोक संवाद किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी पात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा वंचित पात्र व्यक्तियों का योजनाओं का मौके पर लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों के घर द्वार पर सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि लोगों को योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। सभी नागरिक विकसित भारत का संकल्प लेकर देश को विकसित बनाने में पूर्ण योगदान दें। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर हर्ष देव नारायण सिंह, ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी,अनिल सिह, मनीष सिंह के अलावे ब्लाक के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।