बलिया। मनियर इण्टर कालेज में हुए सामुहिक विवाह में हुए कथित भ्रष्टाचार की आवाज निर्भिक होकर सनाचार पत्रों में प्रमुखता से उजागर करने पर
शनिवार को मनियर बस स्टैन्ड पर स्थित मीडिया कैम्प कार्यालय पर पूर्व विधायक भगवान पाठक ने पत्रकारों को अंगवस्त्र व माला पहनकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहाकि मनियर में हुई सामुहिक विवाह में भ्रष्टाचार को प्रमुखता से समाज में प्रकाशित कर सरकार की योजना को बंदरबांट होने से बचाने में पत्रकारो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिससे सरकार की योजना धरातल पर पात्रों तक पहुंचे यही सच्ची पत्रकारिता है। पत्रकारों की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। ऐसे सरकार की योजनाओं के बंदरबांट करने वाले दोषी एजेंट व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि आने वाले समय में सरकार की योजनाओं पर अपात्रों को पात्र बनाने में हिम्मत न जुटा सके। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व प्रधान श्रीनिवास मिश्रा, सुमन उपाध्याय, पूर्व शिक्षक अमर नाथ तिवारी, युवा नेता गोपाल सिंह, कन्हैया सिह , विजय पाठक, सुनील उपाध्याय, पूर्व सभासद अमरेन्द्र सिंह डब्लू, पूर्व सभासद दीपक सिंह, विनोद सिंह, गोपाल सिंह, पूर्व प्रधान पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवजी राम, मस्तान सिंह आदि रहे।