अमेठी के पूर्व जिलाध्यक्ष बने प्रदेश सचिव

जगदीशपुर अमेठी । ।सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने स्थानीय जगदीशपुर के पालपुर निवासी वरिष्ठ सपा व पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल को पार्टी संगठन में प्रदेश सचिव नामित किया ।गुरुवार की देर शाम छोटेलाल यादव के मनोनीत किए जाने की सूचना के बाद समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया।वर्ष 2003 से समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय छोटेलाल यादव की सादगी व सरलता के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनमानस में खासे लोकप्रिय हैं।उनकी पार्टी की प्रति समर्पण को देखते हुए वर्ष 2010 में जिला बहाली के बाद उन्हें बतौर जिलाध्यक्ष कार्य करने का अवसर दिया।करीब एक दशक से अधिक समय तक जिले के जिलाध्यक्ष रहे छोटेलाल यादव वर्ष 2010 में स्वयं व वर्ष 2015 में पत्नी विद्या यादव के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। 31 जनवरी को जिलाध्यक्ष पद से मुक्त होने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच उनकी सक्रियता बनी रही ।गुरुवार की देर शाम पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर उन्हे प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने की सूचना जारी की गई ।प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद छोटेलाल यादव ने कहा कि पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करते रहेंगे ।संगठन की मजबूती प्रदान करना और कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख दुख व संघर्ष में मजबूती से खड़ा रहना उनकी प्राथमिकता है।इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button