हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इनेलो सुप्रीमो को सुबह 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था. 12 बजे के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. ओम प्रकाश चौटाला सात बार के विधायक, पांच बार के सीएम रहे चुके हैं.
ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे हैं. ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था. चौटाला हरियाणा के 7वें मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चौधरी देवीलाल चौटाला ने हरियाणा राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारत के उप प्रधानमंत्री भी रहे.
ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाई. वो ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के बहुत बड़े प्रशंसक थे. सत्ता में रहते हुए या विपक्ष में रहते हुए भी उनकी नीतियों और भाषणों में हमेशा यह झलकता था. उन्हें हरियाणा में सबसे सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था.
कैसा रहा सियासी सफर
ओम प्रकाश चौटाला 1970 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद वो राज्यसभा पहुंचे.
7 दिसंबर 1989 को वो हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. मगर वो इस पद पर केवल 171 दिन (22 मई 1990) तक ही रहे.
इसके दो महीने बाद 12 जुलाई 1990 को वो दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने. इस बार केवल पांच दिन तक ही वो इस पोस्ट पर रहे.
22 मार्च 1991 को उन्हें तीसरी बार हरियाणा की मुख्यमत्री नियुक्त किया गया था. इस बार वो 14 दन तक इस पद पर रहे.
इसके ठीक एक साल बाद यानी 24 जुलाई 1999 को वो चौथी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. करीब चार महीने वो इस पोस्ट पर रहे.
दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी. इसके बाद 2 मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने. इस बार उन्होंने बतौर सीएम पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले में ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.
ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद- CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर कहा, इनेलो सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है.उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने जीवन भर प्रदेश और समाज की सेवा की. यह देश और हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
हरियाणा और देश की सेवा में उनका अहम योगदान- खरगे
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है. उन्होंने हरियाणा और देश की सेवा में उचित योगदान दिया. दुःख की इस घड़ी में हम उनके परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया दुख
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति में वे बहुत लंबे समय तक साथ रहे. विधानसभा में भी हम साथ रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में जनता की सेवा की है. अभी तो वे राजनीति में भी सक्रिय थे. वे अच्छे व्यक्ति थे. हमारे संबंध अच्छे थे. वे मेरे बड़े भाई की भूमिका में थे.