इंड‍िया अलायंस मीट‍िंग पर पूर्व सीएम फारूख अब्‍दुल्‍ला..

हिंदी भाषी तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में रव‍िवार (3 द‍िसंबर) को म‍िली बंपर जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्‍साह‍ित है. वहीं, बीजेपी की जीत पर व‍िपक्षी ”इंडिया अलायंस” दल के नेताओं की भी लगातार प्रत‍िक्र‍ियाएं आ रही हैं. आज सोमवार (4 द‍िसंबर) से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने आए जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है.

न्‍यूज एजेंसी के मुताब‍िक, जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्‍यक्ष फारूक ने कहा कि बीजेपी की जीत का असर इंड‍िया गठबंधन पर कुछ नहीं पड़ेगा, लेक‍िन हमें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. भारत को एक रखना है, वह सभी के ल‍िए है. इसके ल‍िए हम सभी को म‍िलकर मजबूती से और काम करना होगा.

‘सभी को क‍िसी तरह से समायोज‍ित करने की जरूरत’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें हार और जीत दोनों से सीखने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इंड‍िया अलायंस में सभी का ख्‍याल रखना होगा. व‍िधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे खासकर अख‍िलेश यादव को कांग्रेस की तरफ से मध्‍य प्रदेश में सीट नहीं देने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्‍होंने कहा क‍ि सभी को समायोज‍ित करना चाह‍िए और क‍िसी न क‍िसी तरह से करना होगा. मैदान बहुत आगे है.

‘उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी अख‍िलेश यादव को सीट नहीं देने पर द‍िया था बयान’

इस बीच देखा जाए तो रव‍िवार (3 द‍िसंबर) को नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के वाइस प्रेज‍िडेंट और जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की हार और कमलनाथ पर प्रत‍िक्र‍िया व्‍यक्‍त करते हुए कहा था कि वो (कमलनाथ) कुछ समय के लिए मुख्‍यमंत्री बने, लेकिन तकरीबन 20 साल हो गए कांग्रेस वहां नहीं जीती है. उनका भी कहना है क‍ि कांग्रेस अगर अखिलेश यादव को 5-10 सीटें दे देती तो क्या हो जाता. ऐसे भी तो आपने कुछ नहीं जीता. कुछ सीटें अगर दे देते तो शायद स्थिति थोड़ी अच्छी हो जाती.

द‍िल्‍ली में 6 द‍िसंबर को होगी ‘इंड‍िया गठबंधन’ की अगली मीट‍िंग

तीन राज्‍यों में हार म‍िलने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे की ओर से ”इंड‍िया गठबंधन” की मीट‍िंग बुलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. आगामी 6 द‍िसंबर को होने वाली व‍िपक्षी दलों की मीट‍िंग द‍िल्‍ली में होगी. आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए गठबंधन के ख‍िलाफ 26 राजनीत‍िक दलों ने यह गठबंधन बनाया है.

Related Articles

Back to top button