पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया खुलासा

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग 3 दिसंबर को यानी कल होगी. इसके पहले आए एग्जिट पोल ने प्रदेशों में खलबली मचा कर रख दी है. एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच भी तीखी जुबानी जंग चल रही है.

इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल को एक साजिश करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील के लिए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा चुनाव हार चुकी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निराश करने के लिए एग्जिट पोल बनाए गए हैं.

पोस्ट में लिखा
कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. बीजेपी चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए.उन्होंने आगे लिखा कि यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं.हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है, तो आप सीधे मुझसे बात करें. 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है.

क्या कहता है एग्ज़िट पोल
मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों में से बीजेपी को 124 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी बीजेपी राज्य में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 102 सीटें मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों में से कांग्रेस को 49 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, राजस्थान में सत्ता बदलने का रिवाज बरकरार रह सकता है. जनता ने इस बार कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी पर भरोसा जताया है. राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Related Articles

Back to top button