वन विभाग ने एक दिन में पकड़े दो गुलदार

बिजनौर| जनपद में गुलदारों का वन विभाग द्वारा रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है आज फिर दो गुलदार विभाग पकड़ने में सफल रहा | इनमें एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ तथा दूसरा गुलदार बाेरवेल में पड़ा मिला |

मालूम हो कि इससे पूर्व सोमवार को भी एक गुलदार बिजनौर शहर से कुछ दूरी पर ही पिंजरे में कैद हुआ था जो कई दिनों से देखा जा रहा था | जनपद में गुलदार कितनी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, इसी से अदांजा लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते में छ: गुलदार वन विभाग पकड़ चुका है |

आज मंगलवार की सवेरे नगीना रेंज में लगाये गये पिंजरे में गुलदार फंस गया | आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ लेकर नगीना रेंज पहुंचीं | इसके अलावा दूसरा गुलदार थाना शिवालाकंला क्षेत्र में एक बोरवेल में गिर गया जिसकी जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद चांदपुर रेंज की रैपिड रेस्पांस टीम गुलदार को अपने कब्जे में लेकर चाद़पुर रेंज पर आ गई |

गौरतलब है कि बिजनौर में इससे पहले पकड़े गये गुलदार भी अपने छोडे़ जाने के लिए प्रतीक्षारत् है जिनके लिए अधिकारी लखनऊ से आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब एक ही दिन में दो गुलदार मिलने के बाद वन विभाग के लिए यह संख्या चार हो चुकी है जिन्हें आदेश मिलने के बाद ही आजाद किया जायेगा |

Related Articles

Back to top button