जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा युवक, मना किया तो दे दी ऐसी धमकी, ऑडियो वायरल

बाराबंकी। असंद्रा थाने के दिलावलपुर चौकी क्षेत्र के एक युवती से जबरन शादी को लेकर एक युवक उसके भाई व चाचा को फोन पर धमकाने साथ पुलिस के सहयोग से उठा लेने की बार-बार धमकी दे रहा। सोमवार की शाम भाई ने चौकी पुलिस से और मंगलवार उसके चाचा ने असंद्रा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने जांच तक नहीं की। पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। युवक की पुलिस महकमा में पहुंच होने चलते अयोध्या पुलिस द्वारा उसे प्रताड़ित कर उल्टा धमकाया जा रहा है। मामले में असंद्रा पुलिस खामोश है.

असंद्रा थाने से संबंद्ध दिलावलपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती के चाचा ने बताया कि क्षेत्र की जरौली गांव निवासी पवन मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा गांव का उसके गांव समीप स्थित कायमदास कुटी आना-जाना था। यही पर उसने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर परिवार के करीब आ गया। इसी आड़ में वह भतीजी से जबरन शादी करने का दावा कराने लगा। इंनकार करने पहले युवती व फिर उसके भाई फोन कर उसके चाचा आदि को गोली मारने धमकी दी। यहां चोरी आदि मुकदमें फंसाने साथ स्थानीय पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने बोल शामिल हैं। सोमवार भाई ने दिलावलपुर चौकी इंचार्ज अशोक वर्मा व मंगलवार चाचा ने इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह से की।

इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। उधर, चाचा ने बताया कि युवक की पुलिस महकमा में पहुंच चलते स्थानीय पुलिस में सुनवाई नहीं कर रही।उल्टे उसे अयोध्या पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है‌। भतीजी से शादी की बात की पुष्टि उसके चाचा ने की है।

Related Articles

Back to top button