ढाई तीन साल से बीजेपी के लोग महापुरुषों का अपमान कर रहे है, वो अब बर्दाश्त से बाहर है उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ढाई तीन साल से बीजेपी के लोग महापुरुषों का अपमान कर रहे है, वो अब बर्दाश्त से बाहर है. पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान किया था. कल गृह मंत्री अमित शाह ने देश के महापुरुष अंबेडकर का अपमान किया. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा ‘अंबेडकर, अंबेडकर कहना अब एक फैशन हो गया है, इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता’. अंबेडकर के इस अपमान पर क्या रामदास आठवले इस्तीफा देंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा, महामानव के इस अपमान पर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी मुंह में राम, बगल में छुरी रखने वाली पार्टी है.बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियां क्या बाबा साहब अंबेडकर का अपमान बर्दास्त करेंगी, इसका जवाब दें. प्रधानमंत्री क्या अमित शाह से इस पर बात करेंगे. या उन्होंने ही अमित शाह को बोलने के लिए कहा, ये बताएं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन छोड़ो, पहले अंबेडकर पर बात करो.

आरएसएस को यह साफ करना चाहिए
उद्धव ठाकरे ने कहा, क्या भाजपा और आरएसएस अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? या उन्होंने ऐसा कहने के लिए कहा? क्या यह उन अन्य दलों को स्वीकार्य है जिन्होंने अमित शाह को समर्थन दिया है, चाहे वह चंद्रबाबू नायडू हों या नीतीश कुमार या अजित पवार? क्या इसके बाद भी रामदास अठावले उनके मंत्रिमंडल में बने रहेंगे? आरएसएस को यह साफ करना चाहिए कि क्या यह अमित शाह का व्यक्तिगत विचार था या उन्होंने उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा?

अमित शाह के बयान पर विपक्ष के हमलों के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, अमित शाह जी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और SC/ST समुदाय की अनदेखी करने के बारे में कांग्रेस पार्टी के काले इतिहास को उजागर कर दिया है. यह संबोधन काबिल-ए-तारीफ है.

Related Articles

Back to top button