बुलंदशहर। बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका विवाह कुछ माह पूर्व गाजियाबाद लोनी क्षेत्र के विकास कुंज कॉलोनी निवासी चिंटू उर्फ चैतन्य के साथ तय हुआ था। गत 30 नवंबर को दोनों पक्षों में बातचीत के साथ साथ गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली गई थी। उस दौरान पीड़िता के पिता ने आरोपियों को तीन सोने की अंगूठी, ढाई लाख रुपये कैश व अन्य सामान भी दिया था। इसके अलावा शादी में 10 लाख रुपये की नकदी व एक बुलेट बाइक व अन्य सामान देना तय हुआ था।
इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। गत 15 मार्च को पीड़िता के फोन पर आरोपी चिंटू का फोन आया। जिस पर उसने कहा कि उसे शादी में पांच लाख रुपये अन्य कैश और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी चाहिए। जिस पर पीड़िता ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी अपनी मांगों पर ही डटा रहा। मांग पूरी न होने पर आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस बाबत पीड़िता ने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने आरोपी पक्ष से गोद भराई के वक्त दिया गया सामान वापस करने की मांग की। लेकिन, आरोपियों ने वह सामान भी देने से मना कर दिया। इस बात से पीड़िता के पिता को सदमा बैठ गया और गत 23 मार्च को उसके पिता की इसी सदमे में जान चली गई है।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मामले में थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, अब एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी चिंटू उर्फ चेतन्य सिंह निवासी लोनी गाजियाबाद, उसकी मां मधु, दूल्हे की बहन पूजा निवासी बिचौलिया गुलजारी निवासी गांव ताल बिबियाना और मोरोनी सिंह निवासी ताल बिबियाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।
मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हे। गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।