कावड़ यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
जगदीशपुर अमेठी । सावन मास के पर्व पर भक्तों की टोली बोल बम के नारे लगाते हुए दंडेश्वर धाम को रवाना हुई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा ।
जगदीशपुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गड़रियाडीह स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से दर्जनों भक्तगण की टोली कांवड़ियों के साथ दंडेश्वर धाम जाने हेतु बोल बम के नारे लगाते हुए हसनपुर चौराहा पहुंचे जहाँ ग्राम प्रधान मोहम्मद अतीक पूर्व प्रधान हाजी मुनीर खां रैहान सुल्तानपुरी व उनकी पूरी टीम ने भक्तों का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया तत्पश्चात वहां से भक्तों का काफिला बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच गंतव्य की ओर बढते हुए देवकली रानीगंज थौरी होते हुए दंडेश्वर धाम पहुंच कर जल भर कर पुनः राम जानकी मंदिर पहुंचे । इस मौके पर कलमेश कुमार शुक्ला विजय कौशल अजय कौशल मनीष कौशल पवन कुमार नन्द कुमार राम नारायण मौर्या नीरज कुमार सहदेव विश्वकर्मा सहित तमाम महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त इस्पेक्टर महेंद्र कुमार यादव उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा सुरेश सरोज अवनीश कुमार प्रवीण कुमार यादव प्रवीण कुमार
सहित पुलिस के जवान मुस्तैद रहे ।