लगातार 11 दिनों तक रोडवेज डिपो में ड्यूटी देने वाले कर्मी होगें पुरस्कृत

हमीरपुर : होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से डिपो की बसों का 11 दिन विशेष संचालन कराने के निर्देश जारी किए हैं। 22 मार्च से एक अप्रैल तक 11 दिन बसों को विशेष संचालन रहेगा। इसके लिए प्रोत्साहन योजना को भी लागू कर दिया गया है। ऐसे में 11 दिन लगातार ड्यूटी डिपो कर्मियों को पुरस्कार दिलाएगी। इसके लिए प्रोत्साहन योजना को भी लागू कर दिया गया है।
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि डिपो कर्मचारियों को इन 11 दिनों में लगातार ड्यूटी करनी होगी। ऐसे में डिपो के चालक-परिचालकों व संविदा से लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रोत्साहन योजना के प्रोत्साहन योजना को लेकर निगम की ओर से दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। आगामी 22 मार्च से 01 अप्रैल तक बसों का विशेष संचालन कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। एआरएम ने बताया कि 11 दिन लगातार ड्यूटी करते हुए 3300 किमी का सफर तय करने वाले चालक परिचालकों को 4400 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 10 दिन ड्यूटी कर 3000 किमी का सफर करने वाले कर्मचारियों को 3500 रुपये दिए जाएंगे। इस सब के बीच इससे ज्यादा सफर करने पर प्रति किमी 55 पैसे के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button