10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और ये फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे

पटनाः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद शुक्रवार को एनडीए की पुरानी संसद में बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी के सभी घटक दलों ने बैठक में संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया. इसी कड़ी में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के नाम पर सहमति जताई. वहीं अपना भाषण खत्म करने के बाद जब नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने पैर छूने की कोशिश की. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोक लिया. वहीं चिराग पासवान जब अपना भाषण खत्म करने के बाद नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्होंने चिराग को गले लगा लिया.

नीतीश कुमार ने अपने अनुमोदन भाषण के दौरान कहा, ’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और ये फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. पूरा भरोसा है कि जो कुछ भी बचना है, ये सब पूरा कर देंगे. हर राज्य का जो है, सब पूरा करेंगे. बिना मतलब का बात बोलकर ये लोग कोई काम किए हैं आजतक? बिहार का सब काम हो ही जाएगा, जो बचा हुआ है, जो आप चाहेंगे वो होगा.’ इसके अलावा शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, ‘आपने रविवार को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा है. हम तो चाहते हैं आप आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लें.’

Related Articles

Back to top button